Dainik Bhaskar: Khandwa: Monday, 10 February 2025.
ब्लाक की ग्राम पंचायत कुकसी में एक आवेदक ने सूचना के अधिकार के तहत आवेदन देकर कुकसी रैयत पंचायत से 15वें वित्त से संबंधी जानकारी मांगी थी। समय सीमा में जानकारी नहीं देने पर प्रथम अपील का आवेदन दिया। प्रथम अपील अधिकारी जनपद सीईओ ने पंचायत को आवेदक को एक सप्ताह में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बलियापुरा निवासी आवेदक बलीराम राठौर ने बताया उन्होंने ग्राम पंचायत कुकसी रैयत में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन देकर 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि एवं व्यय कार्य संबंधी मस्टर, वाउचर की छायाप्रति, साप्ताहिक, मासिक व वार्षिक बैलेंस सीट की प्रमाणित छाया प्रति मांगी थी। पंचायत ने समय सीमा में जानकारी नहीं दी। इस पर जनपद पंचायत किल्लौद में प्रथम अपीलीय आवेदन दिया। इस पर जनपद सीईओ ने पंचायत को एक सप्ताह में जानकारी देने के साथ जनपद कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद पंचायत जानकारी खंगालने में जुट गई है।
ब्लाक की ग्राम पंचायत कुकसी में एक आवेदक ने सूचना के अधिकार के तहत आवेदन देकर कुकसी रैयत पंचायत से 15वें वित्त से संबंधी जानकारी मांगी थी। समय सीमा में जानकारी नहीं देने पर प्रथम अपील का आवेदन दिया। प्रथम अपील अधिकारी जनपद सीईओ ने पंचायत को आवेदक को एक सप्ताह में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बलियापुरा निवासी आवेदक बलीराम राठौर ने बताया उन्होंने ग्राम पंचायत कुकसी रैयत में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन देकर 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि एवं व्यय कार्य संबंधी मस्टर, वाउचर की छायाप्रति, साप्ताहिक, मासिक व वार्षिक बैलेंस सीट की प्रमाणित छाया प्रति मांगी थी। पंचायत ने समय सीमा में जानकारी नहीं दी। इस पर जनपद पंचायत किल्लौद में प्रथम अपीलीय आवेदन दिया। इस पर जनपद सीईओ ने पंचायत को एक सप्ताह में जानकारी देने के साथ जनपद कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद पंचायत जानकारी खंगालने में जुट गई है।