Dainik Bhaskar: Uttar-Pradesh: Monday, 10 February 2025.
फर्रुखाबाद CMO ने RTI कार्यकर्ता को फोन पर धमकाया। कहा- तू कौन होता है सूचना मांगने वाला। तुम्हें पुलिस से पकड़वाकर जेल भिजवा दूंगा। इसका ऑडियो भी सामने आया है। RTI कार्यकर्ता ने स्वास्थ सचिव से इसकी शिकायत की।
हालांकि CMO ने डॉ अवनींद्र कुमार ने आरोप को बेबुनियाद बताया। कहा- मेरी RTI एक्टिविस्ट से कोई बात नहीं हुई है। न ही उन्हें धमकाया है। उन्होंने RTI से जो भी जानकारी मांगी है, उसे सोमवार तक दी जाएगी।
CMO ने अलग-अलग नंबरों से धमकाया अमृतपुर थाना क्षेत्र निवासी शिवओम गुप्ता ने 31 जनवरी को CMO कार्यालय से तीन सरकारी वाहनों (यूपी 32 बीजी 8596, यूपी 32 ईजी 5914, यूपी 32 ईजी 2661) के बारे में RTI दाखिल कर सूचना मांगी।
शिवओम ने बताया कि 6 फरवरी की रात 9 बजे मुझे दो अलग-अलग नंबरों से फोन आए। कॉलर ने RTI दाखिल करने पर जेल भेजने की धमकी दी। जब नंबरों के बारे में जानकारी जुटाई, तो पता चला कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी यानी CMO के नंबर हैं।
मेरे साथ कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार CMO होंगे शिवओम ने बताया कि मैंने 7 फरवरी को प्रमुख स्वास्थ्य सचिव से शिकायत की। CMO मुझे फर्जी मुकदमे में फंसा सकते हैं। मेरे जीवन को खतरा है। अगर किसी तरह की घटना मेरे साथ होती है, तो उसके जिम्मेदार CMO होंगे। मेरा अपील है कि मुझे RTI दिलवाई जाए। इसके साथ ही CMO के खिलाफ जांचकर कार्रवाई की जाए।
फर्रुखाबाद CMO ने RTI कार्यकर्ता को फोन पर धमकाया। कहा- तू कौन होता है सूचना मांगने वाला। तुम्हें पुलिस से पकड़वाकर जेल भिजवा दूंगा। इसका ऑडियो भी सामने आया है। RTI कार्यकर्ता ने स्वास्थ सचिव से इसकी शिकायत की।
हालांकि CMO ने डॉ अवनींद्र कुमार ने आरोप को बेबुनियाद बताया। कहा- मेरी RTI एक्टिविस्ट से कोई बात नहीं हुई है। न ही उन्हें धमकाया है। उन्होंने RTI से जो भी जानकारी मांगी है, उसे सोमवार तक दी जाएगी।
CMO ने अलग-अलग नंबरों से धमकाया अमृतपुर थाना क्षेत्र निवासी शिवओम गुप्ता ने 31 जनवरी को CMO कार्यालय से तीन सरकारी वाहनों (यूपी 32 बीजी 8596, यूपी 32 ईजी 5914, यूपी 32 ईजी 2661) के बारे में RTI दाखिल कर सूचना मांगी।
शिवओम ने बताया कि 6 फरवरी की रात 9 बजे मुझे दो अलग-अलग नंबरों से फोन आए। कॉलर ने RTI दाखिल करने पर जेल भेजने की धमकी दी। जब नंबरों के बारे में जानकारी जुटाई, तो पता चला कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी यानी CMO के नंबर हैं।
मेरे साथ कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार CMO होंगे शिवओम ने बताया कि मैंने 7 फरवरी को प्रमुख स्वास्थ्य सचिव से शिकायत की। CMO मुझे फर्जी मुकदमे में फंसा सकते हैं। मेरे जीवन को खतरा है। अगर किसी तरह की घटना मेरे साथ होती है, तो उसके जिम्मेदार CMO होंगे। मेरा अपील है कि मुझे RTI दिलवाई जाए। इसके साथ ही CMO के खिलाफ जांचकर कार्रवाई की जाए।

