Monday, February 10, 2025

आरटीआई के तहत सूचना नहीं दे रहे अधिकारी, आवेदक को दी धमकी

Dainik Bhaskar: Gopalganj: Monday, 10 February 2025.
बैकुंठपुर अंचल कार्यालय से आरटीआई के तहत सूचना मिलना आसान नहीं है। अपील पर अपील करते रह जाएंगे। यहां के लोक सूचना पदाधिकारी सूचना उपलब्ध कराने से कतरा रहे हैं। इसी थाने के सिरसा बाबा टोला गांव के चंद्रभूषण पांडेय ने लोक सूचना पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी बैकुंठपुर से प्रपत्र-क के तहत गत साल 11 नवंबर को बरखास्त व गैर मजरूआ भूमि के परिमार्जन व जमाबंदी के बावत सूचना मांगी थी।
मांगी गई सूचना के तहत आवेदक ने यह जानकारी चाही थी कि साल 2023-24 में किस नियमावली के तहत बरखास्त व गैर मजरूआ भूमि के परिमार्जन व दाखिल खारिज किए गए थे। जबकि, उसी साल कई आवेदन को नियमावली का हवाला देकर रद्द कर दिया गया। अंचल कार्यालय से सूचना नहीं मिलने पर आवेदक ने अपीलीय पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज सदर से प्रपत्र-छ के तहत सूचना मांगी। प्रथम अपीलीय प्राधिकार द्वारा 22 जनवरी तक सूचना उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया था। बावजूद सूचना नहीं दी गई। आवेदक ने कहा कि उनकी जमाबंदी रद्द करने की धमकियां दी जा रही है। सूचना के लिए वे अब राज्य सूचना आयोग जाएंगे।