Friday, May 08, 2015

आरटीआई खुलासा: रेलवे ने कहा कि पता नहीं किस कंपनी ने लगाए हैं कैमरे

Patrika: Mumbai: Friday, 08 May 2015.
सुरक्षा के नाम पर मुंबई का उपनगरीय रेल विभाग करोड़ों का राजस्व लुटाने पर लगा है। 5 करोड़ 23 लाख 68 हजार 180 रूपये सीसीटीवी कैमरे का किराया दिया जा चुका है, लेकिन कैमरा किस कंपनी ने लगाया है, यह पता ही नहीं है। विदित हो कि 26/11 के आतंकी हमले के बाद मुंबई में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेल मंत्रालय की ओर से पर्याप्त धनराशि का इंतजाम किया गया था।
कुल 19,85,26,000 रूपये हो चुके खर्च;
एक आरटीआई कार्यकर्ता अनीस खान द्वारा मांगी गई जानकारी के जवाब में जहां मध्य रेलवे ने आधी-अधूरी जानकारी सहित टेंडर जारी किए जाने की जानकारी मुहैया कराई है, वहीं पश्चिम रेलवे ने यह कहकर जानकारी देने से इनकार दिया कि इंटीग्रेटेड (अत्याधुनिक) सुरक्षा व्यवस्था की लागत की कोई जानकरी उनके क ार्यालय में उपलब्ध ही नहीं है। जबकि मध्य रेलवे ने कहा है कि मु ंबई मंडल के लिए समेकित सुरक्षा प्रणाली के लिए कुल 28,29,17,000 रूपये की मंजूरी मिली थी, जिसमें विभिन्न मदों पर अब तक कुल 19,85,26,000 रूपये खर्च किए जा चुके हैं।
व्हीकल स्कैनर की नहीं दी गई जानकारी;
सीसीटीवी कैमरों के बारे में मांगी गई जानकारी के जवाब में मध्य रेलवे ने कैमरों का पूरा विवरण देते हुए कहा है कि यह किस कंपनी से खरीदे गए हैं, इसकी जानकरी उनके कार्यालय को नहीं है। मध्य रेलवे ने सुरक्षा कारणों से सीसीटीवी कैमरों के नियत स्थानों की जानकारी देने से मना कर दिया है। मध्य रेलवे ने कहा है कि इस योजना के तहत कुल 784 सीसीटीवी कैमरे खरीदे गए हैं, जिनमें से 403 कैमरे लगाए जा चुके हैं, जबकि 381 कैमरे अभी लगाए जाने बाकी हैं। मध्य रेल ने 8 व्हीकल स्कैनर खरीदे थे, मगर यह आज तक कहीं भी स्थापित नहीं किए जा सके हैं, ऎसा क्यों हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
पता नहीं कहां से आये स्निफर डॉग;
इसी तरह मध्य रेलवे द्वारा 11 हैवी ड्यूटी एक्सरे बैगेज स्कैनर और 2 पोर्ट एक्सरे बैगेज स्कैनर मंगाकर लगाए जा चुके हैं। इसी प्रकार मध्य रेलवे द्वारा 85 डीएफएम/डी लगाए गए हैं और 426 एचएच एमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) संबंधित स्टाफ को सौंपे जा चुके हैं, मगर मंगाए गए एक-एक इलेक्ट्रॉनिक वैपर डिटेक्टर और ए क्सप्लोसिव डिस्पोजल औजार आरपीएफ को अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं। इसी योजना के तहत मध्य रेलवे ने 17 स्निफर डॉग खरीदे हैं, मगर यह ड ॉग कहां से, किससे, और प्रति डॉग किस कीमत पर खरीदे गए अथवा इनकी कुल कीमत की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
550 सीसीटीवी भाड़े पर;
पश्चिम रेलवे ने इस संदर्भ में कहा है कि उनके यहां सीसीटीवी कै मरों की कोई खरीदी नहीं की गई है, मगर पश्चिम रेलवे, मुंबई सेंट्रल मंडल में चर्चगेट से विरार और सूरत स्टेशन तक कुल 550 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह सभी सीसीटीवी कैमरे भाड़े पर लिए गए हैं, जिसके लिए 4 मार्च 2009 से अब तक पश्चिम रेलवे की ओर से कुल 5,23,68,180 रूपये का भाड़ा चुकाया जा चुका है।