Saturday, September 06, 2014

आरटीआई आवेदक से अभद्रता पर रिटायर अफसर को नोटिस

Nai Dunia: Bhopal: Saturday, 06 September 2014.
आरटीआई के तहत जानकारी प्रदान करने में हीलाहवाली और तीन वर्ष पूर्व आरटीआई आवेदक से दुर्व्यवहार करने वाले सेवानिवृत्त अफसर को राज्य सूचना आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने गुना बजरंगगढ़ डाइड के पूर्व प्राचार्य एसएस शर्मा को चेतावनी जारी की है कि क्यों न उन्हें जुर्माने से दंडित किया जाए।
सूचना आयुक्त आत्मदीप ने आरटीआई आवेदक को गालीगलौच करने और धमकाने के मामले को गंभीरता से लिया है। आयोग ने जिला शिक्षा एवं शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बजरंगढ़ गुना के वर्तमान प्राचार्य को 7 दिन के अंदर आरटीआई में चाही गई जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
ग्वालियर के अशोक विहार निवासी राहुल शाक्य ने डाइट गुना से अगस्त 2011 में आरटीआई के तहत मार्च से अगस्त तक सभी छात्रों की उपस्थिति का रिकार्ड मांगा था। डाइट के तत्कालीन प्राचार्य मुरैना के सबलगढ़ निवासी एसएस शर्मा ने आवेदक को जानकारी लेने के लिए 30 सितंबर 2011 को बुलाया और गालियां दी। शाक्य ने 5 अक्टूबर 2011 को इसकी एफआईआर भी बजरंगगढ़ थाने में दर्ज कराई थी।