Monday, August 11, 2014

निलंबित एसडीएम ने आरटीआई में मांगी एनटीपीसी फर्जीवाडे की जानकारी

नयी दुनिया: रायगढ़, 11 August 2014.
बहुचर्चित एनटीपीसी जमीन घोटाले के मामले में निलंबित एक पूर्व एसडीएम ने सहायक जिला जन सूचना अधिकारी के पास आरटीआई के तहत आवेदन लगाकर शिकायत कर्ता और जमीन नामांतरण से संबंधित दस्तावेज मांगे है।
रायग़ढ में पदस्थ पूर्व एसडीएम द्वारा सहायक जिला जन सूचना अधिकारी के पास आवेदन लगाकर बकायदा रसीद कटाकर एनटीपीसी से संबंधित जानकारी की मांग की है। जिसमें इस मामले के शिकायतकर्ता का नाम तथा जमीन नामांतरण से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई है। गौरतलब बात यह है कि आरटीआई के तहत लगाये गये आवेदन में आम तौर पर एक माह के निश्चित समयावधि के भीतर आवेदनों का निराकरण किया जाता है। कई मामलों की जानकारी तो एक ही दिन या कुछ दिनों में उपलब्ध होनें के बावजूद आवेदक को एक माह तक टाल कर रखा जाता है। मगर अब देखना यह है कि इस बार आवेदन कर्ता शासकीय विभाग में महत्वपूर्ण पद पर आसीन रहे अधिकारी का है, ऐसे में देखना यह है कि जिला प्रशासन की ओर से संबंधित आवेदन कर्ता को कब तक यह जानकारी मुहैय्या कराई जाती है।
उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी जमीन फर्जीवाडे के इस मामले में 9 गांव के सैक़ डो किसानों की हजारो एकड जमीन की गलत रजिस्ट्री के बाद जांच में इसकी पुष्टि होनें पर कई पटवारियों के साथ-साथ जिले के दो पूर्व एसडीएम तथा दो तहसीलदारों पर अब तक गाज गिर चुकी है और शासन के द्वारा इन्हें निलंबित किया जा चुका है। वहीं इस फर्जीवाडे में संलिप्त कंपनी के कुछ अधिकारियों पर भी गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है।