दैनिक जागरण: बखरी
(बेगूसराय): Sunday, May 19, 2013.
राजकीयकृत
मध्य विद्यालय बखरी में फर्जी अंक पत्र पर नियुक्ति का एक मामला प्रकाश में आया
है। उक्त मामला शिक्षक नियोजन 2005 से जुड़ा हुआ है। उस समय रजिया सुल्ताना पिता
मो. मुस्तफा कमाल ग्राम बखरी की नियुक्ति पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा की
गयी थी। नियोजन इकाई के पत्रांक 10 दिनांक 16.5.2005 के द्वारा नियुक्त उक्त
शिक्षिका ने अपने इंटरमीडियेट का जो अंक पत्र जमा किया। उसमें वह द्वितीय श्रेणी
से पास बतायी गयी थी। उसका रोल कोड 8303 रोल नम्बर 30013 परीक्षा उत्तीर्ण होने का
वर्ष 1997 अंकित है। उक्त अंक पत्र में वह उसका प्राप्तांक 510 दिखाया गया है।
खगड़िया
के मथुरापुर वार्ड सात निवासी सूर्यनारायण भारती ने सूचना के अधिकार के तहत जब
उक्त शिक्षिका की शिक्षा से संबंधित जानकारी बिहार इंटर कौंसिल से प्राप्त की तो
पाया गया कि शिक्षिका द्वारा जमा किया गया अंक पत्र फर्जी है। मूल अंक पत्र में
रोल कोड, रोल नम्बर एवं उत्तीर्णता का वर्ष समान है। किंतु, अंकों
में भारी हेराफेरी की गयी। कौंसिल द्वारा निर्गत अंक पत्र में शिक्षिका तृतीय
श्रेणी से पास हुई है। जिसका प्राप्तांक 346 है। उक्त खुलासे के बाद सलौना निवासी
बलराम स्वर्णकार ने जिलाधिकारी को एक आवेदन देकर फर्जी शिक्षिका के साथ-साथ नियोजन
इकाई पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में बीडीओ एनके
जायसवाल, बीईओ शंभू प्रसाद ने विद्यालय पहुंच कर मामले की गहन जांच
पड़ताल की। इस संबंध में बीईओ शंभू प्रसाद ने बताया कि शिक्षिका द्वारा नियोजन के
समय जमा किया गया अंक पत्र फर्जी है। तथा सूचना के अधिकार के तहत मांगा गया। अंक
पत्र सही पाया गया है। फिर भी एमएस कालेज सोनिहार से शिक्षिका के अंकों के क्रास
लिस्ट को जमा करने का पत्र भेजा गया है। उसके मिलान के बाद जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों
को भेज दी जायेगी। दिलचस्प यह है कि सही पाये गये अंक पत्र पर शिक्षिका के पढ़ाई
के कालेज का नाम एसएस कालेज अलौली सेनिहार खगड़िया है। जबकि गलत पर एमएस कालेज
सोनिसार खगड़िया लिखा हुआ है।