Dainik Bhaskar: Hisar: Monday, 21 July 2025.
हिसार नगर निगम में तय
नियमों की अनदेखी करना 25 अधिकारियों और कर्मचारियों को भारी पड़ गया है। अतिरिक्त
निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने इंजीनियरों सहित सभी संबंधित कर्मियों को
बायोमेट्रिक हाजिरी न लगाने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
पिछले महीने सभी स्टाफ को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि रोजाना केवल बायोमेट्रिक सिस्टम से ही उपस्थिति दर्ज करनी होगी, लेकिन इन अधिकारियों-कर्मचारियों ने सिर्फ एक-दो बार ऐसा किया। बाकी दिनों में बिना बायोमेट्रिक के ही उपस्थिति दर्शा दी गई, जो आदेश की खुली अवहेलना है।
इस लापरवाही को अनुशासनहीनता मानते हुए 25 कर्मचारियों से लिखित जवाब तलब किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि यदि तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बायोमैट्रिक से परहेज करने पर इन्हें नोटिस हुए नोटिस
कर्मपाल (एई-सहायक इंजीनियर), संदीप कुमार (एई), अभिषेक (जेई-एचकेआरएन), अजय (जेई), अजय कुमार (लिपिक), अंकुर (जेई), कुलदीप (जेई), अजय कुमार (सेवादार), अक्षय (सुपरवाईजर-एचकेआरएन), अनिल कुमार (इलेक्ट्रिशियन), अर्जुन कुमार (एलए-एचकेआरएन), नवदीप राणा (एलए-एचकेआरएन), अरविन्द कुमार (माली), अशोक कुमार (एमटीएस-एचकेआरएन), असलम (लिपिक), कुमारी बुलबुल (लिपिक), दर्शन (माली), जसदीप (डीईओ-एचकेआरएन), महेश कुमार (इलेक्ट्रिशियन), मयंक (जेई-एचकेआरएन), मीनू बैनीवाल (डीईओ-एचकेआरएन), मोनू (लिपिक), राजेश्वर शर्मा (जेई), राजेश कुमार (जेई) और रिपल (डीइओ-एचकेआरएन)।
आरटीआई से जानकारी मांगी तो पता चला
अग्रसेन कालोनी निवासी रविंद्र बिश्नोई ने सूचना के अधिकार-2005 के तहत बायोमैट्रिक हाजिरी के संबंध में जानकारी मांगी तो पता चला था कि पीए, स्टेनो, सीनियर अकाउंट आफिसर, अनुभाग अधिकारी, एक्सइएन, जेई, कानूनी सहायक, लिपिक, ड्राफ्टमैन, पंप आपरेटर, पशु अटेंडेंट, माली, इलेक्ट्रिशियन, सुपरवाइजर, अकाउंटेंट, बेलदार, चपड़ासी, सहायक, ड्राइवर, डाटा एंट्री आपरेटर, एक्सपर्ट सहित कई पदों पर आसीन करीब 485 अधिकारी व कर्मचारी बायोमेट्रिक हाजिरी से परहेज कर रहे हैं। मामला उठने के बाद बायोमेट्रिक हाजिरी पर निगम प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।
![]() |
हिसार नगर निगम कमिश्नर नीरज कुमार इस पर सख्त कार्रवाई कर सकते हैं |
पिछले महीने सभी स्टाफ को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि रोजाना केवल बायोमेट्रिक सिस्टम से ही उपस्थिति दर्ज करनी होगी, लेकिन इन अधिकारियों-कर्मचारियों ने सिर्फ एक-दो बार ऐसा किया। बाकी दिनों में बिना बायोमेट्रिक के ही उपस्थिति दर्शा दी गई, जो आदेश की खुली अवहेलना है।
इस लापरवाही को अनुशासनहीनता मानते हुए 25 कर्मचारियों से लिखित जवाब तलब किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि यदि तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बायोमैट्रिक से परहेज करने पर इन्हें नोटिस हुए नोटिस
कर्मपाल (एई-सहायक इंजीनियर), संदीप कुमार (एई), अभिषेक (जेई-एचकेआरएन), अजय (जेई), अजय कुमार (लिपिक), अंकुर (जेई), कुलदीप (जेई), अजय कुमार (सेवादार), अक्षय (सुपरवाईजर-एचकेआरएन), अनिल कुमार (इलेक्ट्रिशियन), अर्जुन कुमार (एलए-एचकेआरएन), नवदीप राणा (एलए-एचकेआरएन), अरविन्द कुमार (माली), अशोक कुमार (एमटीएस-एचकेआरएन), असलम (लिपिक), कुमारी बुलबुल (लिपिक), दर्शन (माली), जसदीप (डीईओ-एचकेआरएन), महेश कुमार (इलेक्ट्रिशियन), मयंक (जेई-एचकेआरएन), मीनू बैनीवाल (डीईओ-एचकेआरएन), मोनू (लिपिक), राजेश्वर शर्मा (जेई), राजेश कुमार (जेई) और रिपल (डीइओ-एचकेआरएन)।
आरटीआई से जानकारी मांगी तो पता चला
अग्रसेन कालोनी निवासी रविंद्र बिश्नोई ने सूचना के अधिकार-2005 के तहत बायोमैट्रिक हाजिरी के संबंध में जानकारी मांगी तो पता चला था कि पीए, स्टेनो, सीनियर अकाउंट आफिसर, अनुभाग अधिकारी, एक्सइएन, जेई, कानूनी सहायक, लिपिक, ड्राफ्टमैन, पंप आपरेटर, पशु अटेंडेंट, माली, इलेक्ट्रिशियन, सुपरवाइजर, अकाउंटेंट, बेलदार, चपड़ासी, सहायक, ड्राइवर, डाटा एंट्री आपरेटर, एक्सपर्ट सहित कई पदों पर आसीन करीब 485 अधिकारी व कर्मचारी बायोमेट्रिक हाजिरी से परहेज कर रहे हैं। मामला उठने के बाद बायोमेट्रिक हाजिरी पर निगम प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।