Saturday, November 23, 2024

ऑनलाइन आरटीआई का नहीं मिल रहा जवाब, तीन साल से अपडेट नहीं हुई मैपिंग, रिटायर्ड सीडीईओ के आ रहे नाम

Dainik Bhaskar: Bhilwara: Saturday, 23 November 2024.
ऑनलाइन के समय में अधिकारी दे रहे ऑफलाइन आरटीआई लगाने पर जोर
भीलवाड़ा शिक्षा विभाग के आईटी सेल की लापरवाही का खामियाजा आरटीआई लगाने वालों को भुगतना पड़ रहा है। आईटी सेल की ओर से मैपिंग अपडेट नहीं होने के कारण आरटीआई के जरिए सूचना उपलब्ध नहीं हो पा रही है। आलम यह है कि नए सीडीईओ को आए करीब तीन वर्ष हो चुके हैं लेकिन उनका नाम पोर्टल पर नहीं है। जिले में एक ही सीडीईओ होता है
, लेकिन पोर्टल पर दो जनों के नाम आ रहे हैं।
पोर्टल पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सलेक्ट करेंगे तो दो सीडीईओ के नाम दिखाई देंगे। एक नाम ब्रह्माराम चौधरी और दूसरा नाम अरुण कुमार दशोरा है। जबकि ये दोनों अधिकारी रिटायर्ड हो चुके हैं। वर्तमान में भीलवाड़ा में सीडीईओ के पद पर अरुणा गारू तीन साल से नियुक्त हैं।
अब यदि कोई सीडीईओ के नाम से आरटीआई लगाता है तो ये आरटीआई कहां जाएगी इसका स्पष्ट जवाब विभाग के पास नहीं मिला। विभाग बार-बार मैपिंग अपडेट नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेता है। वहीं मैपिंग अपडेट कौन करेगा? इसको लेकर भीलवाड़ा आईटी सेल के कार्मिक के अनुसार उन्होंने इसको अपडेट करने को लेकर जयपुर मेल किया हुआ है, लेकिन वहां से अपडेट नहीं हो पाया है। वहीं जब इस संदर्भ में जयपुर में संबंधित विभाग के अधिकारियों को बात की गई तो उनके अनुसार अभी तक उनके पास मैपिंग अपडेट की कोई सूचना उनके पास नहीं आई कहकर पल्ला झाड़ लिया।
दैनिक भास्कर ने जब इसकी पड़ताल की तो इस बात की सत्यता पता चली कि ऑनलाइन आरटीआई की सूचना विभाग को मिलती ही नहीं है, क्योंकि इसमें अधिकारियों के नाम ही अब तक अपडेट नहीं हैं। कई लोग आरटीआई के आवेदन ऑनलाइन कर चुके हैं, 30 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से कोई सूचना प्राप्त नहीं होती तो लोगों को ऑफलाइन ही आरटीआई के तहत सूचना मांगनी पड़ती है।
विभाग की आरटीआई सेल की ओर से पोर्टल देखा ही नहीं जाता है। भीलवाड़ा के स्थानीय विभाग की जिम्मेदारी होती है कि वह डेटा मैपिंग करवाए। जब तक विभाग की ओर से हमें मेल नहीं किया जाएगा कि अधिकारी बदल गया है और उसका डेटा मैपिंग करना है, तो यह काम बिना सूचना भेजे स्वत: नहीं होगा। मैं देखूंगा कि अधिकारी का डेटा मैपिंग नहीं हो रखा है तो आरटीआई आवेदन किसके पास जा रहे हैं। जीके शर्मा, निदेशक, राजस्थान पोर्टल व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग शिक्षा विभाग हर सूचना और जानकारी ऑनलाइन मांगता है और उपलब्ध भी करवा रहा है। शिक्षा विभाग भी पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुका है। बच्चों से लेकर शिक्षकों और स्कूलों की हर तरह की सूचनाएं ऑनलाइन अपडेट की जाती है। हर जानकारी शाला दर्पण पर और यूडाइस पर अपडेट करनी होती है।
विभागीय सूचनाएं ऑफलाइन की जगह केवल ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है। ऑनलाइन के समय में अधिकारी ऑफलाइन आरटीआई लगाने पर जोर दे रहे हैं। विभाग के कार्मिकों की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने वालों को मना किया जा रहा है। उनकी ओर से ऑफलाइन आवेदन करने को लेकर कहा जाता है। विभाग की आरटीआई सेल से जब पूछा गया तो पता चला कि उन्होंने जयपुर पोर्टल अपडेट करने के लिए कई बार मेल किया, लेकिन अब तक अपडेट नहीं हुआ। - सतीश, कार्मिक, आईटी सेल भीलवाड़ा