Friday, December 25, 2015

आरटीआई में पकड़ा राशन घपला

Rajasthan Patrika: Bikaner: Friday, 25 December 2015.
सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई सूचना के आधार पर अब कोलायत तहसील की चांडासर पंचायत में राशन विक्रेता का एक ही परिवार को कई बार राशन बंटना सामने आया है।
राशन वितरण में इस तरह की अनियमितताएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन रसद विभाग के अधिकारी कार्रवाई के प्रति उदासीन बने हुए हैं।
नत्थूसर बास निवासी अजय रामावत के अनुसार आरटीआई से मिली सूचना के आधार पर गांव चांडासर के पप्पूराम पुत्र मोहन राम के नाम मार्च 2015 में तीन बार राशन उठा।
इसी प्रकार सुरजाराम पुत्र खेमाराम, भंवर पुत्र लूणाराम, शेर मोहम्मद पुत्र रहीम खां, रेंवत पुत्र मांगी लाल, राजूराम पुत्र मांगीलाल, छोटी देवी पत्नी धोकलराम आदि को भी इस दौरान दोहरा आवंटन किया गया जबकि नियम माह में एक बार ही राशन देने का है।
रामावत ने दोहरे राशन वितरण के साथ उपभोक्ताओं के फर्जी हस्ताक्षर की भी तरफ ध्यान खींचते हुए जिला कलक्टर से संबधित राशन डिपो होल्डर का लाइसेंस निलंबित करने की मांग की है।
आंख मूंद हो रहा सत्यापन;
उचित मूल्य दुकानदार हर माह राशन वितरण के बाद अपने स्टॉक और वितरण रजिस्टर का भौतिक सत्यापन करवाते हैं, लेकिन अधिकारियों के आंख मूंद सत्यापन कर देने से दोहरा राशन वितरण व कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं हो पाती।
इनका कहना है;
जांच के निर्देश संबंधित अधिकारी को दे दिए हैं। दोषी पाए जाने पर लाइसेंस निलंबन होगा।
पार्थ सारथी, रसद अधिकारी बीकानेर