Friday, May 08, 2015

आरटीआई से सहायक अध्यापक को मिला प्रमोशन

नवभारत टाइम्स: लखनऊ: Friday, 08 May 2015.
सूचना के अधिकार कानून का सहारा लेकर एक सहायक अध्यापक प्रोन्नति पाकर प्रवक्ता बन गया। मामला बिजनौर जिले के हिन्दू इंटर कॉलेज का है। कॉलेज में सहायक अध्यापक पद पर तैनात रामवीर सिंह को प्रमोशन नहीं मिल पा रहा था। काफी दौड़ भाग के बाद भी जब उन्हें प्रमोशन नहीं मिला, तो उन्होंने प्रोन्नति न किए जाने से संबंधित सूचना मांगी, लेकिन जिला स्तर से उन्हें कोई सूचना नहीं मिली। उन्होंने आयोग में अपील की। राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने कॉलेज प्रबंधक के साथ शिक्षा अधिकारियों को सूचना के साथ तलब किया। इस पर कॉलेज प्रबंधक ने आनन-फानन में रामवीर सिंह को प्रमोशन देकर उसकी सूचना आयोग को भेज दी है।
26 अफसरों पर जुर्माना:
राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने आरटीआई एक्ट की अवहेलना करने वाले 26 जनसूचना अधिकारियों पर पचीस- पचीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जिन अफसरों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें कीरतपुर बिजनौर के बीडीओ, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के बीडीओ, बिजनौर के जिला मनोरंजनकर अधिकारी, महलपुर मुरादाबाद के वीडीओ प्रमुख हैं।