Tuesday, February 03, 2015

आरटीआई की अनदेखी करने वाले अफसरों पर जुर्माना

नवभारत टाइम्स: लखनऊ: Tuesday, 03 February 2015.
सूचना के अधिकार (आरटीआई) की अनदेखी करने वाले नौ अफसरों पर राज्य सूचना आयुक्त स्वदेश कुमार ने 1.90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई सूचना आयोग के कहने के बाद भी सूचनाएं न देने पर की गई।
स्वदेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जद में आए अफसरों में लखनऊ के तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी लाल बहादुर यादव पर 10,000 रु., एडीएम बलराम केशव दास पर 15,000 रु. जबकि अम्बेडकरनगर के ग्राम्य विकास अधिकारी बृजेश कुमार सिंह पर 15,000 रु. का जुर्माना लगाया गया।
इसी तरह मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लखनऊ के अधीक्षण अभियंता एस. के. तिवारी, डॉ. आरएमएल अवध वि. वि. फैजाबाद के कुलपति डॉ. साहबलाल मौर्य, सुल्तानपुर के बीएसए रमेश यादव, जिला आपूर्ति निरीक्षक देवमणि मिश्रा, फैजाबाद के खंड विकास अधिकारी निर्मल द्विवेदी और महोबा के जिलापूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता पर 25 -25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।