Nai Dunia: Jabalpur: Tuesday, 06 May 2014.
शिव
पार्वती मंदिर भरतीपुर के पास आरइएस विभाग के ठेकेदार पर अधूरी रोड निर्माण करने
के आरोप से जुड़ी शिकायत कलेक्ट्रेट में पेश की गई है। ये आरोप क्षेत्रीय महिला ममता
सोनकर ने लगाया है। साथ ही सूचना का अधिकार अधिनियम के दस्तावेज लगाकर ये बताने की
कोशिश की गई कि ठेकेदार को अधूरी सड़क के लिए पूरा भुगतान कर दिया गया। लेकिन
अधिकारी इन बातों को खारिज कर रहे हैं। इस मामले में महिला ने शिकायत में ठेकेदार
को विधायक का रिश्तेदार भी बताया है।ये है शिकायतकलेक्ट्रेट पहुंची ममता सोनकर ने
अपनी शिकायत में बताया कि शिवमंदिर के पास प्रदीप सोनकर के घर से लेकर मुकेश टेंट
हाउस तक रोड निर्माण अधूरा किया गया है। कहीं पर 8 फीट
की सड़क तो कहीं 24 फीट की सड़क बनाकर छोड़ दी गई।
वहीं ठेकेदार पंकज सोनकर को विभाग ने पूरी सड़क बनाने पर भुगतान भी कर दिया गया। इस
संबंध में सड़क के विभागीय नक्शे और स्पेसिफिकेशन से जुड़े तथ्य भी दिए गए हैं।
लेकिन आरइएस के कार्यपालन यंत्री पीपी रघुवंशी के मुताबिक इस मामले पर उनकी ओर से
बकायदा निरीक्षण किया जा चुका है। इस निरीक्षण में कहीं भी ठेकेदार ने गलत निर्माण
नहीं किया है। जैसी डिजाइन विभाग ने तय की थी वही मौके पर मिली है। इस बारे में
महिला को भी जानकारी दी जा चुकी है।...........विभाग की तैयार डिजाइन पर ही सड़क
निर्माण कराया गया है। किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की गई। पता नहीं महिला को समझाने के
बाद भी वो लगातार शिकायत क्यों कर रही है।- पीपी रघुवंशी, कार्यपालन यंत्री आरइएस