Friday, June 14, 2013

RTI के तहत मांगी जानकारी : 1600 से अधिक स्कूल प्रबंधनों के उड़े होश

दैनिक भास्कर: वडोदरा: Friday, June 14, 2013.
कच्छ के 1600 से अधिक स्कूलों के मुख्य शिक्षक स्कूल खुलने के साथ ही अधिक व्यस्त हो गए हैं। ये सभी यह जानकारी जुटाने में जुटे हैं कि उनके स्कूल के बाग-बगीचे में कितने पेड़-पौधे हैं। इनमें भी फूल वाले कितने। मूत्रालय-शौचालय कितने हैं और इनमें रखी हुई बाल्टियों की संख्या क्या है?
दरअसल, सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत एक आवेदक ने यह सब जानकारी मांगी है। अहमदाबाद स्थित यह आवेदक गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) का है। बीपीएल लाभार्थी को मिलने वाले कानूनी लाभ के तहत मुफ्त में राज्य के प्राथमिक स्कूलों से जुड़ी प्रबंधन और सुविधाओं की जानकारी तलब की है।
कच्छ जिला मुख्यालय भुज के शिक्षा अधिकारी को इस बाबत आवेदन 30 मार्च को मिला था। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से होते हुए यह आवेदन स्कूल प्रबंधन तक पहुंचा है। फलत: स्कूल खुलते ही,गुजरात में नया शिक्षा सत्र जून के दूसरे सप्ताह से आरंभ हो जाता है, कच्छ के 1664 स्कूलों के मुख्य शिक्षक आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी जुटाने में लग गए हैं। आवेदक ने स्कूल प्रबंधन और इसकी समितियों से जुड़े लोगों की शैक्षणिक योग्यता और नाम-पते वसंपर्क नंबर सहित अन्य जानकारियां भी मांगी हैं।