Dainik Bhaskar: Patna: Monday, 14 July 2025.
पटना जिले के 30 समेत राज्यभर के 155 सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं। जहां है वहां का पानी पीने लायक नहीं है। उन्हें आसपास के घरों या सामुदायिक भवन जाकर शिक्षकों और छात्रों को पानी पीना पड़ता है। इसका खुलासा सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत राकेश कुमार राय द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर में किया गया है। जबकि शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों में बोरिंग कराने और हैंड पंप लगाने का दावा करता है। शिक्षा विभाग ने स्वीकार किया है राज्य के 155 स्कूलों में पानी की व्यवस्था नहीं है।
राज्य में सरकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के कुल 76,798 स्कूल हैं। विभाग ने कहा है कि 76,798 स्कूलों में से 76,643 में पीने लायक पानी की व्यवस्था है। इसमें से 75,390 स्कूलों में हैंड पंप और 36,863 स्कूलों के बच्चे सप्लाई (टेप) का पानी पीते हैं। इससे स्पष्ट है कि 155 स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चे कैसे पानी पीते होंगे। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जहां पानी की व्यवस्था नहीं है वहां बच्चों को पानी के लिए स्कूल के बाहर जाना पड़ता है या बगल के घर और सामुदायिक भवन में जाकर पानी पीते हैं।
चिह्नित स्कूलों में लगाए जाएंगे हैंड पंप:
जिन 155 स्कूलों
में पीने की पानी की व्यवस्था नहीं है वहां शिक्षा विभाग की ओर से हैंड पंप लगाने
की व्यवस्था की जा रही है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि अगस्त -सितंबर के अंत तक
चिह्नित स्कूलों में हैंड पंप लगा दिया जाएगा। पटना जिले में स्थित 30 स्कूल
वैसे जो जहां पानी व्यवस्था नहीं है, सभी स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में
आते हैं। यहां भी फिलहाल हैंड पंप के जरिए बच्चों को स्वच्छ पानी देने की व्यवस्था
की जा रही है।
पटना जिले के 30 समेत राज्यभर के 155 सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं। जहां है वहां का पानी पीने लायक नहीं है। उन्हें आसपास के घरों या सामुदायिक भवन जाकर शिक्षकों और छात्रों को पानी पीना पड़ता है। इसका खुलासा सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत राकेश कुमार राय द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर में किया गया है। जबकि शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों में बोरिंग कराने और हैंड पंप लगाने का दावा करता है। शिक्षा विभाग ने स्वीकार किया है राज्य के 155 स्कूलों में पानी की व्यवस्था नहीं है।
राज्य में सरकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के कुल 76,798 स्कूल हैं। विभाग ने कहा है कि 76,798 स्कूलों में से 76,643 में पीने लायक पानी की व्यवस्था है। इसमें से 75,390 स्कूलों में हैंड पंप और 36,863 स्कूलों के बच्चे सप्लाई (टेप) का पानी पीते हैं। इससे स्पष्ट है कि 155 स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चे कैसे पानी पीते होंगे। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जहां पानी की व्यवस्था नहीं है वहां बच्चों को पानी के लिए स्कूल के बाहर जाना पड़ता है या बगल के घर और सामुदायिक भवन में जाकर पानी पीते हैं।
चिह्नित स्कूलों में लगाए जाएंगे हैंड पंप: