Sunday, April 06, 2025

2 हजार अधिकारियों पर 4.39 करोड़ बकाया:छत्तीसगढ़ में सूचना आयोग के आदेश की अनदेखी; RTI में खुलासे के बाद भी भुगतान नहीं : मनेंद्रगढ़ चिरमिरी

Dainik Bhaskar: Chhattisgarh: Sunday, April 6, 2025.
छत्तीसगढ़ में सूचना के अधिकार (
RTI) के तहत एक बड़ा खुलासा हुआ है। राज्य सूचना आयोग के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2020 से फरवरी 2025 तक कुल 2493 जन सूचना अधिकारियों पर 4.81 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया।
मनेंद्रगढ़ के RTI कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव द्वारा मांगी गई जानकारी में यह तथ्य सामने आया है। आयोग ने यह जुर्माना सूचना न देने, जानबूझकर देरी करने या अधिनियम की अवहेलना करने के कारण लगाया था। कुछ अधिकारियों ने भुगतान कर दिया है जबकि कई लोगों टालमटोल कर रहे है।
अब तक 286 अधिकारियों ने किया भुगतान
आंकड़ों के मुताबिक, अब तक केवल 286 अधिकारियों ने 42.31 लाख रुपए का भुगतान किया है। शेष 2207 अधिकारियों पर अभी भी 4.39 करोड़ रुपए बकाया हैं। यह राशि सीधे तौर पर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा रही है।
जानबूझकर टालमटोल करते रहे अधिकारी
राज्य सूचना आयोग ने इस मामले में कई बार सीनियर अधिकारियों, विभाग प्रमुखों और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को पत्र लिखा। लेकिन वसूली की जिम्मेदारी वाले अधिकारियों ने या तो इसे नजरअंदाज किया या फिर जानबूझकर टालमटोल करते रहे।