Friday, December 20, 2024

भदोही में आरटीआई से मांगी सूचना पर सवाल, सचिवालय से मिला सादा लिफाफा, गांव में बने दिव्यांग शौचालय को लेकर मांगी थी जानकारी : नितीश कुमार पांडेय

Amar Ujala: Uttar Pradesh: Friday, 20 December 2024.
ज्ञानपुर स्थित डीघ ब्लॉक के डेरवां पहाड़पुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मुनीष पांडेय ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी विशाल सिंह को पत्रक सौंपकर आरटीआई से मांगी गई सूचना के जवाब में भेजे गए रजिस्टर्ड लिफाफे के जांच की मांग की। उन्होंने बताया कि उन्होंने गांव में बनाए गए दिव्यांग शौचालय बनाए जाने के संबंध में गांव के सचिवालय से जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी। बताया कि सचिवालय की ओर से जवाब के तौर पर भेजे गए रजिस्टर्ड लिफाफे पूरी तरह से सादा है। आरोप लगाया कि यह मामला भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने आरटीई से पूछे गई सवाल के जवाब में मिले रजिस्टर्ड लिफाफे की जांच की मांग की है। कहा कि शिकायत सही मिलने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाए।