Hindustan: Mathura: Sunday, 17 March 2024.
समीपवर्ती गांव मेंग्राम रोजगार सेवक की नौकरी कर रहेयुवक नेग्रामीणों द्वारा आरटीआई सेजवाब मांगनेपर अधिकारियों के दवाब मेंअपनेपद सेइस्तीफा दे दिया, जो कि गांव मेंचर्चाका विषय बना हैं।
थाना क्षेत्र की चौकी शाहपुर के अन्तर्गत आनेवाले गांव शाहपुर निवासी भोला खां पुत्र रहीश खां वर्ष 2006 सेगांव मेंग्राम रोजगार सेवक के पद पर कार्यकर रहा था। गांव के ही रामअवतार द्वारा विकास खंड सचिव ब्रजेश कुमार के यहां एक आरटीआई लगा उसके कागजातों की जानकारी मांगी।
विकास खंड सचिव नेजब कागजों को खंगाला तो इन्टरमीडिएट की मार्कशीट मिल गयी, लेकिन टीसी नहीं मिली। सचिव द्वारा जब भोला खां से उसके कागजात और टीसी की मांग की तो भोला खां नेग्राम प्रधान समन्दर को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
सचिव बृजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंनेबताया कि राम अवतार द्वारा लगाई गई आरटीआई के एवज मेंजब भोला खान पठान सेउसके कागजात मांगेगए तो उसनेकागजात देनेकी बजाय ग्राम प्रधान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उसके खिलाफ नोटिस की कार्रवाई कर लिए गए मानदेय की रिकवरी के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
समीपवर्ती गांव मेंग्राम रोजगार सेवक की नौकरी कर रहेयुवक नेग्रामीणों द्वारा आरटीआई सेजवाब मांगनेपर अधिकारियों के दवाब मेंअपनेपद सेइस्तीफा दे दिया, जो कि गांव मेंचर्चाका विषय बना हैं।
थाना क्षेत्र की चौकी शाहपुर के अन्तर्गत आनेवाले गांव शाहपुर निवासी भोला खां पुत्र रहीश खां वर्ष 2006 सेगांव मेंग्राम रोजगार सेवक के पद पर कार्यकर रहा था। गांव के ही रामअवतार द्वारा विकास खंड सचिव ब्रजेश कुमार के यहां एक आरटीआई लगा उसके कागजातों की जानकारी मांगी।
विकास खंड सचिव नेजब कागजों को खंगाला तो इन्टरमीडिएट की मार्कशीट मिल गयी, लेकिन टीसी नहीं मिली। सचिव द्वारा जब भोला खां से उसके कागजात और टीसी की मांग की तो भोला खां नेग्राम प्रधान समन्दर को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
सचिव बृजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंनेबताया कि राम अवतार द्वारा लगाई गई आरटीआई के एवज मेंजब भोला खान पठान सेउसके कागजात मांगेगए तो उसनेकागजात देनेकी बजाय ग्राम प्रधान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उसके खिलाफ नोटिस की कार्रवाई कर लिए गए मानदेय की रिकवरी के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।