Zee Business: New Delhi: Thursday, 24 June 2021.
लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों (Life Insurance Company) ने आंकड़ों के अनुसार 14 जून 2021 तक कोरोना से जुड़े करीब 45000 डेथ क्लेम को सेटल किया है.
देश की लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों (Life Insurance Company) ने आंकड़ों के अनुसार 14 जून 2021 तक कोरोना से जुड़े करीब 45000 डेथ क्लेम को सेटल किया है. इसमें से 3300 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है. ज़ी बिजनेस की तरफ से फाइल की गई RTI के मुताबिक इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने बताया कि सालान 330 बैंक अकाउंट के जरिए ग्राहकों को दी जाने वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) में कोविड से मरने वालों पर इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा करीब ₹45 करोड़ का क्लेम दिया गया है.
बता दें इससे कई परिवार तक ये आंकड़ों जानकारी के रूप में पहुंचेंगे. जिन परिवारों ने कोरोना (Coronavirus) के इस बुरे दौर में अपनों को खोया और उनके बैंक अकाउंट से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) लिंक्ड है, लेकिन अभी तक उन्हें इंश्योरेंस क्लेम (Insurance Claim) की राशि का दावा नहीं किया गया है. दरअसल नॉमिनी और परिवार वालों को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि मरने वाले व्यक्ति का PMJJBY में बैंक अकाउंट है.
ज़ी बिजनेस की RTI में हुआ बड़ा खुलासा
लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों (Life Insurance Company) ने आंकड़ों के अनुसार 14 जून 2021 तक कोरोना से जुड़े करीब 45000 डेथ क्लेम को सेटल किया है.
देश की लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों (Life Insurance Company) ने आंकड़ों के अनुसार 14 जून 2021 तक कोरोना से जुड़े करीब 45000 डेथ क्लेम को सेटल किया है. इसमें से 3300 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है. ज़ी बिजनेस की तरफ से फाइल की गई RTI के मुताबिक इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने बताया कि सालान 330 बैंक अकाउंट के जरिए ग्राहकों को दी जाने वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) में कोविड से मरने वालों पर इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा करीब ₹45 करोड़ का क्लेम दिया गया है.
बता दें इससे कई परिवार तक ये आंकड़ों जानकारी के रूप में पहुंचेंगे. जिन परिवारों ने कोरोना (Coronavirus) के इस बुरे दौर में अपनों को खोया और उनके बैंक अकाउंट से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) लिंक्ड है, लेकिन अभी तक उन्हें इंश्योरेंस क्लेम (Insurance Claim) की राशि का दावा नहीं किया गया है. दरअसल नॉमिनी और परिवार वालों को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि मरने वाले व्यक्ति का PMJJBY में बैंक अकाउंट है.
ज़ी बिजनेस की RTI में हुआ बड़ा खुलासा
- कोरोना से संबंधित मौत होने का क्लेम
- 14 जून तक कोविड के मरने वाले से जुड़े 44782 डेथ क्लेम की पेमेंट की गई
- कोविड क्लेम में लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने 3362 करोड़ की पेमेंट की गई
- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti
Bima Yojana में भी 44 करोड़ की पेमेंट हुई
- 330 रुपए PMJJBY
में 2 लाख का कवर,
बैंक अकाउंट से पैसे
कटते हैं
- साल 2020 में सभी तरह के 7.29 लाख डेथ क्लेम (Death Claim) में
18 हजार करोड़ की पेमेंट की गई
- PMJJBY के अंतर्गत कवर कुल लोगों की संख्या 4.94 करोड़