News 18: Muzaffarnagar: thursday, December 28, 2017.
मुजफ्फरपुर के पूर्व वरिष्ठ डाक अधीक्षक प्रवीण कुमार पर केंद्रीय सूचना आयोग ने 26 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है. मामला एक घपले घोटाले के मामले में आरटीआई से जुड़ा है.
वित्तीय वर्ष 2014--15 और 2015--16 24 लाख रुपये मेडिकल और यात्रा भत्ता के लिए आया था जिसके बंटवारे में घपला किया गया था. आज भी कई कर्मियों को राशि का भूगतान नहीं हुआ है. इस मामले में जब डाक विभाग के कर्मी मनोज कुमार नें आरटीआई से सूचना मांगी तो तत्कालीन वरिष्ठ डाक अधीक्षक प्रवीण कुमार नें सूचना नही दी और कई बार अपील के बाद भी सूचना नहीं दी.
एक दूसरे मामले में प्रवीण कुमार नें मनोज कुमार को गलत सूचना दी. इन दोनो ही मामले में सुनवाई के बाद प्रवीण कुमार को 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही उनके वरीय अधिकारी को वेतन से पांच किश्तों में वसूली का आदेश दिया गया है.
केन्द्रीय सूचना आयोग नें प्रवीण कुमार पर कड़ी टिप्पणी करते हुए शो कॉज भी किया है. प्रवीण कुमार अभी दिल्ली सर्किल में तैनात हैं.