Friday, August 21, 2015

जिले में स्टाम्प की कमी, लोग परेशान.

Dainik Bhaskar: Madhua Pradesh: Friday, August 21, 2015.
वििदशा| शहर में स्टाम्प नहीं मिल रहे हैं। इस वजह से कई जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं। शहर में 100 रुपए के स्टाम्प ही नहीं मिल रहे। खरीदी एग्रीमेंट के तहत पुराने वाहनों की खरीदी - बिक्री भी 500 रुपए के स्टाम्प पर होती है। नहीं मिलने से एग्रीमेंट भी रुके हुए हैं। सूचना का अधिकार के लिए 10 रुपए का स्टाम्प नहीं मिलने से आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। इससे आवेदक परेशान हो रहे हैं। जिला कोषालय अधिकारी के मुताबिक सोमवार तक स्टाम्प आने की उम्मीद है। इसके बाद जारी किया जाएगा। स्टाम्प की किल्लत दूर करने के लिए शहर के प्रदीपकुमार ने सीएम को फैक्स भेजा है। 100 रुपए से ज्यादा के स्टाम्प जिन-जिन कोषालय में हैं, उन्हें जारी करने की मांग की। युवक राकेशसिंह ने बताया सिक्युरिटी की नौकरी के लिए कॉल आया है। 100 रुपए के स्टाम्प पर शपथ-पत्र देना है। अब तक आवेदन नहीं कर सका। जिला कोषालय अधिकारी का कहना है कि आने वाले दिनों में दिक्कत मिट जाएगी।