News18:
Chhattisgarh: Saturday, 28 March 2015.
मध्य
प्रदेश के एक जिले की मंडला जनपद पंचायत में लाखों रूपये के डीजल घोटाले का मामला
सामने आया है. आरटीआई से हुए इस खुलासे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हडकंप मच
गया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक मंडला जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
ए.के.सिंह ने शासकीय वाहन मे निर्माण कार्य की जांच के नाम पर दस्तावेजों मे फर्जी
दौरा करना दर्शाया है. पंप संचालकों से सांठगांठ कर डीजल का फर्जी बिल लगाकर लाखों
रूपयों का गबन करने आरोप भी लगाया गया है.
शिकायतकर्ता
के पास वो तमाम दस्तावेज हैं जिससे कई चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं. इन
दस्तावेजों के आधार पर दावा किया गया है फर्जी दौरे के बिल जरिए सरकार के खजाने को
लाखों रूपए का चूना लगाया गया है. दस्तावजों से पता चला है कि मुख्य कार्यपालन
अधिकारी ने जिस दिन अपनी मां की तबीयत ठीक नहीं होने का हवाला देकर अवकाश लिया था, उस दिन भी उन्होंने दौरे के
बिल लगा दिए.
शिकायतकर्ता
की मानें तो अधिकारी ने राष्ट्रीय अवकाशों में, साल के सभी रविवारों तक बाकायदा दौरा करने का कारनामा
कर दिखाया है. वही संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता को ब्लैकमैलर बतलाते हुए आरोपों को
बेबुनियाद बता रहे हैं.