Wednesday, November 19, 2014

एमएनए को यूपी सूचना आयोग ने तलब किया

दैनिक जागरण: देहरादून: Wednesday, November 19, 2014.
नेहरू कॉलोनी में अवैध निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश के सूचना आयोग ने मुख्य नगर अधिकारी हरक सिंह रावत को तलब किया है। मामला उनके अपर मुख्य नगर अधिकारी पद के कार्यकाल का है।
नेहरू कॉलोनी निवासी प्रीतम लाल ने उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के अधीन नेहरू कॉलोनी में अवैध निर्माण के संबंध में परिषद के अधिशासी अभियंता राकेश चंद्रा से आरटीआइ में जानकारी मांगी थी। इस मामले में तत्कालीन अपर मुख्य नगर अधिकारी हरक सिंह रावत (वर्तमान में मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम) से भी कार्रवाई अपेक्षित थी। लेकिन, न तो प्रीतम लाल को सूचना मिल पाई और न ही अवैध निर्माण पर अंकुश लग पाया। उधर, अवैध निर्माण पूरी तरह खड़ा भी हो गया। थक हारकर प्रीतम लाल ने उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में अपील दायर की। मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने कहा कि यह मामला उत्तराखंड के देहरादून जनपद से जुड़ा है। लिहाजा मुख्य सचिव को आदेश की प्रति भेजकर अपेक्षा की गई कि वह हरक सिंह रावत को आयोग के समक्ष संबंधित पत्रावली के साथ उपस्थित कराएंगे। सुनवाई की अगली तिथि एक जनवरी 2015 तय की गई।