Patrika:
Jalandhar: Sunday, 26 October 2014.
झुग्गी-झोपडियों
में रहने वाले लोगों को फ्लैट आंवटित कराने के लिए भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ
के संयोजक राजन शर्मा ने गरीबों को फ्लैट अलाट न होने तथा इस मुद्दे को लेकर कई
महत्वपूर्ण जानकारियां लेने के लिए आर.टी.आई दाखिल की है।
यूपीए
सरकार ने 2007 में लुधियाना में झुग्गी
झोपडियों में रहने वाले लोगों के लिए 4832 फ्लैट बनाने के लिए जवाहर लाल
नेहरू अर्बन नवीकृत मिशन के तहत 66 करोड़ रूपए की राशि जारी की
थी। बाद में इसकी लागत बढ़ कर 113 करोड़ होगई। कहा जा रहा है की
पंजाब सरकार ने इस प्रोजेक्ट में 25 प्रतिशत अपना हिस्सा नहीं
डाला है। जवाहर लाल नेहरू नवीकृत मिशन मार्च 2015
में समाप्त हो रहा है परंतु अभी तक गरीबों को फ्लैटों का आवंटन नहीं हुआ।
गौरतलब
है कि राज्य सरकार ने एक पत्र जारी कर लाभार्थियों से फ्लैट पर आने वाले कुल खर्चे
का 10 प्रतिशत अर्थात 25-25 हजार की राशि का भुगतान करने को कहा है। अभी तक 1100 लागों को अलाटमेंट लेटर देने के बावजूद फ्लेटों का
स्वामित्व उन्हें नहीं सौंपा गया है।