Wednesday, April 03, 2013

गोलमाल! : मंत्री जी ने बेटे को ही दे दिया खनन ठेका.

आईबीएन 7: श्रीनगर: Wednesday, April 03, 2013.
जम्मू-कश्मीर में सूचना के अधिकार के जरिए वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन के मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री के बेटे पर आरोप है। नेशनल कॉन्फ्रेंस कोटे से मंत्री मियां अलताफ इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं। घाटी के खूबसूरत इलाकों में से एक श्रीनगर के गांदरबल जिले के कंगन इलाके को अवैध खनन की नजर लग गई है। आरोप है कि सूबे के वन एवं पर्यावरण मंत्री मियां अलताफ ने अपने बेटे मेहर अली की कंपनी के लिए कंगन इलाके की ऐसी पहाड़ी में खनन की अनुमति दिलवाई, जिसका आधा हिस्सा वन विभाग के अंदर आता है। आस पास के लोगों का आरोप है कि खनन के बाद पत्थर तोड़ने के लिए क्रशर ऐसी जगह लगवाया गया जिसके चलते स्थानीय लोगों और उनके मवेशियों पर हमेशा जान का खतरा मंडराता रहता है।
मंत्री जी ने सभी आरोप गलत बताए ;
दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के वन और पर्यावरण मंत्री मियां अलताफ इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं। उनका दावा है कि खनन और क्रशर के लिए ली गई जमीन निजी जमीन है न कि सरकारी। इस बाबत इलाके के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी। जांच में कुछ गलत निकला तब कार्रवाई होगी। वहीं विपक्ष ने इस मसले पर उमर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गांव के लोग लगातार जान के खतरे का अंदेशा जता रहे हैं। लेकिन न तो सरकार अभी तक जांच के लिए गंभीर है और न ही जिला प्रशासन।