Saturday, June 25, 2011

गुजरात में आरटीआई कार्यकर्ता पर हमला.

Patrika.com; Saturday, Jun 25, 2011,
राजकोट। गुजरात के पोरबंदर जिले में एक आरटीआई कार्यकर्ता पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक पेशे से वकील भागुभाई देवानी पर अपने ही घर के पास कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया।
देवानी ने गुजरात हाईकोर्ट में अवैध खनन सहित कई अहम मसलों पर रिट दायर कर रखी है। घायल देवानी को पास ही के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। इस बीच, पुलिस ने हमलावरों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं पर देशभर में कई दफा हमले की खबरें आती रही है.