Thursday, April 28, 2011

राहुल गांधी बने आरटीआई एक्टिविस्‍ट, मांगा यूपी का विवरण.

Oneindia Hindi; लखनऊ; गुरूवार, अप्रैल 28, 2011,
सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी पर अलग तरह से वार करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सूचना के अधिकार का प्रयोग करते हुए एनआरएचएम में हुए घोटाले की जानकारी मांग ली। जन सूचना अधिकारी को प्रेषित पत्र में श्री गांधी ने पूछा की जो धनराशि केन्द्र से आ रही है उसे किस प्रकार खर्च किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों की शिकायतों के मद्देनजर भी मिशन अधिकारियों से जनहित में जानकारी दिए जाने की मांग की।
बहुजन समाज पार्टी एवं कांग्रेस में बीच चल रहे राजनैतिक युद्ध में आए पार्टी महासचिव ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की ओर से हमला बोल दिया। राहुल गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यालय पहुंचे तथा जन सूचना अधिकारी कार्यालय में सूचना अधिकार के तहत एक पत्र लगाया। गौरतलब है कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में केन्द्र से आयी धनराशि में गडबडी की बात राज्य सरकार भी स्वीकार कर चुकी है ऐसे में श्री गांधी के पत्र ने अधिकारियों की नींद तो हराम की ही है साथ ही सत्ता को भी हिला दिया है।
श्री गांधी दल बल के साथ अचानक मिशन कार्यालय पहुंच गए कार्यालय पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से बात की तथा सूचनाएं एकत्र करने का प्रयास किया। महत्वपूर्ण जानकारियां न मिलती देख उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी से अपील की कि वे औपचारिकताएं पूरी कर सूचना अधिकार के तहत पत्र प्रेषित करें ताकि एक माह के भीतर उन्हें जनहित से जुड़ी सभी बातों की जाकनारी मय दस्तावेज मिल सकें। श्री गांधी ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिये भेजी गयी राशि में गड़बड़ी की जो शिकायतें मिल रही हैं उनकी विधिवत जांच होगी।
वे परिवार कल्याण विभाग के मुख्‍य चिकित्सा अधिकारी रहे डा. बीपी सिंह के आवास गये तथा परिवार वालों से मुलाकात की। ज्ञात हो कि डा. सिंह की हत्या गत दो अप्रैल को की गयी थी और कहा जा रहा है कि उनकी हत्या की वजह विभागीय गड़बड़ी हो सकती है। श्री गांधी डा. सिंह के परिजनों को आश्वासन दिया कि उनके हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा तथा केन्द्र सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी। कांग्रेस महासचिव ने रायबरेली में बन रहे राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान का भी मुआयना किया।