Saturday, April 16, 2011

लोकपाल विधेयक: समिति की पहली बैठक खत्म, 2 मई को दूसरी बैठक.

Oneindia Hindi; शनिवार, अप्रैल 16, 2011,
नई दिल्ली। अन्ना हजारे के आमरण अनशन तोड़ने के ठीक एक हफ्ते बाद जन लोकपाल विधेयक पर संयुक्त समिति की पहली बैठक शनिवार को दिल्ली में खत्म हो गई। इस विधेयक में अन्ना हजारे समेत अन्य चार प्रतिनिधि और सरकार की ओर से पांच कैबिनेट मंत्रियों ने शिरकत की।
समिति की बैठक सुबह 11:30 बजे से शुरू हुई और ढाई घंटे चली। पैनल की दूसरी बैठक 2 मई को होगी। बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने की। उनके अलावा बैठक के सह-अध्यक्ष शांति भूषण थे। कपिल सिब्बल ने बैठक के बाद बताया कि उन्होने जन प्रतिनिधियों द्वारा हर मीटिंग के रिकॉर्डेड मीटिंग मिनट्स के रिकॉर्ड रखने की बात मान ली है।
इसके अलावा प्रशांत भूषण ने जन प्रतिनिधियों द्वारा जन लोकपाल विधेयक के लिए तैयार प्रस्ताव 10 सदस्यीय संयुक्त समिति के सामने रखा। सूत्रों के मुताबिक, सरकारी नुमाइंदों ने प्रस्ताव में फेर-बदल के उद्देश्य से दूसरी बैठक का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा प्रशांत भूषण ने बताया कि उन्होने पैनल में दो बदलाव किए हैं। उनकी मांग है कि पैनल में प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता को भी शामिल किया जाए।