Navbharat Times; मुंबई; 21 Feb 2011,
आदर्श हाउसिंग सोसायटी के मामले को कोर्ट तक पहुंचाने वाले आरटीआई कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में डैनी अब्राहम नाम के एक शख्स को नागपाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब्राहम को शनिवार की रात उस समय गिरफ्तार किया गया जब उसने कार्यकर्ता संतोष दौंडकर को कथित रूप से जान से मार डालने की धमकी दी।
नागपाडा पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर ने बताया कि 50 वर्षीय दौंडकर जब अपने बीआईटी चॉल जा रहे थे, तो उन्हें डैनी ने रोका और फिर गाली देने लगा। अब्राहम पर यह भी आरोप है कि उसने दौंडकर के ऊपर शराब की बोतल भी फेंकी। उस समय अब्राहम के साथ तीन और लोग भी थे, जो एक बिल्डर के साथ मिलकर काम करते हैं। हालांकि, उन तीनों की तलाश पुलिस कर रही है। अब्राहम को आईपीसी की धारा 341, 336 और 506 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
दौंडकर ने बताया कि बीआईटी चॉल में बीएमसी की कुछ प्रॉपर्टी है, जिस पर बिल्डर अपना कब्जा जमाना चाहता है। मैंने इसकी शिकायत पुलिस और बीएमसी से काफी पहले की है। यही वजह है कि अब मुझे रास्ते से हटाने के लिए जान से मारने की धमकी दी जा रही है।