Monday, October 20, 2014

13 प्रमुख राजनीतिक दलों ने नहीं भरा 1381 करोड़ रूपये के ऊपर टैक्स

ABP News: New Delhi: Monday, 20 October 2014.
पिछले दो सालों में देश के 13 प्रमुख राजनीतिक दलों की कर मुक्त आय करीब 1381 करोड़ रूपये है जिसमें कांग्रेस और बीजेपी का हिस्सा लगभग 80 प्रतिशत है. यह जानकारी सूचना के अधिकार से मिली है.
आरटीआई के तहत आयकर विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2012-13 और 2013-14 के दौरान कांग्रेस की कर मुक्त आय 743.76 करोड़ रूपये रही जबकि इतने ही समय में बीजेपी की कर मुक्त आय 338.95 करोड़ रूपये दर्ज की गई.
वहीं 2012-13 में कांग्रेस की कर मुक्त आय 318.08 करोड़ रूपये रही जबकि बीजेपी की 17.42 करोड़ रूपये दर्ज की गई. 2013-14 में कांग्रेस की कर मुक्त आय 425.68 करोड़ रूपये दर्ज की गई. वहीं इस दौरान बीजेपी की 321.53 करोड़ रूपये रही.
आयकर विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2012-13 और 2013-14 में आयकर रिटर्न के आधार पर मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी की कर मुक्त आय 164 करोड़ रूपये रही जबकि मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की कर मुक्त आय इस अवधि में 20.76 करोड़ रूपये दर्ज की गई.
मार्क्‍सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) की कर मुक्त आय 92.90 करोड़ रूपये रही जबकि भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की कर मुक्त आय 2.62 करोड़ रूपये दर्ज की गई.
आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2012-13 और 2013-14 के दौरान जनता दल (यूनाइटेड) की कर मुक्त आय 13 करोड़ रूपये रही जबकि राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की कर मुक्त आय इस अवधि में 4.48 करोड़ रूपये दर्ज की गई.
भारत में राजनीतिक दलों को आयकर अधिनियम की 1961 की धारा 13 (ए) के तहत छूट प्राप्त है, हालांकि उन्हें 20 हजार रूपये से अधिक आय या चंदा प्राप्त होने पर इसका केवल लेखा (बुक ऑफ एकाउंट) रखना होता है.
हिसार स्थित आरटीआई कार्यकर्ता रमेश वर्मा ने आयकर विभाग से प्रमुख राजनीतिक दलों की कर मुक्त आय की जानकारी मांगी थी, सूचना के अधिकार के तहत आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2012-13 और 2013-14 के दौरान एच डी देवगौड़ा की जनता दल (एस) की कर मुक्त आय 1 07 करोड़ रूपये दर्ज की गई जबकि आल इंडिया फॉरवार्ड ब्लाक 20.16 लाख रूपये दर्ज की गई.
आयकर रिटर्न के आधार पर लालू प्रसाद की राष्ट्रीय जनता दल की कर मुक्त आय 2013-14 में 41,411 रूपये दर्ज की गई, आरटीआई के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2012-13 में समाजवादी पार्टी की कर मुक्त आय 30 करोड़ रूपये रही जबकि बहुजन समाज पार्टी की 8.99 करोड़ रूपये.
भाकपा की 1.55 करोड़ रूपये, माकपा की 40.73 करोड़ रूपये, जनता दल (यूनाइटेड) की 2.70 करोड़ रूपये, राष्ट्रीय लोक दल की 97.90 लाख रूपये, जद (एस) की 46.99 लाख रूपये दर्ज की गई.
आयकर विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2013-14 में समाजवादी पार्टी की कर मुक्त आय 134 करोड़ रूपये रही जबकि बहुजन समाज पार्टी की 11.77 करोड़ रूपये, भाकपा की 1.07 करोड़ रूपये, माकपा की 52.17 करोड़ रूपये, जनता दल (यूनाइटेड) की 10.31 करोड़ रूपये, राष्ट्रीय लोक दल की 3.61 करोड़ रूपये, जद (एस) की 61.40 लाख रूपये दर्ज की गई.