Monday, September 15, 2014

RTI पर 6 बड़े दलों को नोटिस

नवभारत टाइम्स: नई दिल्ली: Monday, 15 September 2014.
केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत चार अन्य राजनीतिक दलों के प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इसमें पूछा है कि सूचना का अधिकार (RTI) कानून के तहत आयोग के आदेश का पालन नहीं करने के मामले में क्यों नहीं जांच शुरू की जाए।
यह भी कहा है कि यदि वे जवाब नहीं देते तो मामले को कानूनी तौर पर आगे बढ़ाया जाएगा। आरटीआई ऐक्टिविस्ट सुभाष अग्रवाल की याचिका पर सीआईसी ने जून 2013 को कांग्रेस, बीजेपी, एनसीपी, सीपीआई, सीपीएम और बीएसपी को पब्लिक अथॉरिटी घोषित किया था।