Dainik Bhaskar : Gurgaon: Sunday, April 10, 2016.
हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) परिसर में शुक्रवार को आरटीआई एक्ट विषय पर पांच दिवसीय सेमीनार का समापन हुआ। इस अवसर पर हिपा के महानिदेशक एसपी गुप्ता ने अधिकारियों को प्रेरित किया कि आरटीआई एक्ट को बोझ नहीं बल्कि सेवा समझें। सेमीनार में राजस्व विभाग, बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, श्रम विभाग, पंचायत विभाग सहित विभिन्न विभागों के सूचना अधिकारियों ने भाग लिया
गुप्ता ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे मांगी गई सही जानकारी मुहैया कराएं और इस विषय पर लोगों को भ्रमित व निराश न करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की वेबसाइट नहीं है वे अपनी वेबसाइट बनवाएं और पूरी जानकारी उस पर अपलोड करें।
वेबसाइट पर सारी विभागीय जानकारी होगी तो आरटीआई एक्ट के तहत जो जानकारी मांगी जाती है उनमें 50 प्रतिशत तक स्वतः ही कमी आ जाएगी।
गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एक्ट के फीस संबंधी प्रावधान में संशोधन किया और उसकी अधिसूचना भी जारी हो चुकी हैं।
सेमीनार में हिपा फैकल्टी आरती डूडेजा, अशोक वशिष्ठ, डा अंशु तिवारी, डा देवेंद्र सिंह, डा. ललित कुमार सहित जाने माने आरटीआई विशेषज्ञों ने विभाग के सूचना अधिकारियों को आरटीआई एक्ट के बारे में बताया।