Friday, May 22, 2015

आरटीआई को लेकर हुआ झगड़ा

नवभारत टाइम्स: जींद: Friday, May 22, 2015.
सरपंच के आरटीआई मांगने को लेकर हुए झगड़े में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला गांव कुरड के सरपंच के बेटे पंकज व दूसरी ओर से राजेंद्र की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
पुलिस ने एक पक्ष, गांव कुरड निवासी वजीर, बलजीत, राजू, सुनील, विकास, सतपाल, फतेसिंह, विवेक, आशीष, रिषिपाल के खिलाफ, व दूसरे पक्ष के सरपंच बलबीर, उसके बेटे पंकज, उसकी पत्नी बंती देवी, संजीव, जसबीर, अजीत, विजेंद्र, राजपाल, तेजबीर व सन्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कुरड के सरपंच बलबीर मलिक के खिलाफ गांव के सतपाल द्वारा आरटीआई लगवाई गई थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 मई को बीडीपीओ कार्यालय में सरपंच के लड़के पंकज व आरटीआई शिकायतकर्ता सतपाल में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद गांव में दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था।
झगड़े में दोनों पक्षों में हुए झगड़े में सरपंच बलबीर मलिक सहित सरपंच पक्ष के चार लोग व दूसरे पक्ष के तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।